माई गोविंद गिरी सरस्वती शिशु मंदिर बेलनी में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जहां एक ओर विद्यालय परिसर में उपस्थित अतिथियों व विद्यालय शिक्षक-शिक्षिकाओं ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया वहीं दूसरी ओर छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अयोध्या प्रसाद सती (सीआईएसएफ) से सेवानिवृत्त ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को स्मरण करने का आज शुभ अवसर है। उन्होंने कहा कि वीर शहीदों का अनुसरण करना चाहिए।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग करने पहुंचे सूचना विभाग के सहायक लेखाकार नितिश फरासी ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा विषम परिस्थितियों में भी मेहनत करने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य गंगादत्त जोशी, उप प्रधानाचार्य राजीव सिंह घरिया, पूर्व सैनिक गोविंद सिंह जगवाण, आचार्य मनोज भंडारी, बबीता, कल्पना, हिमानी, आंचल सहित विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राकेश नौटियाल एवं पदम सिंह पंवार ने संयुक्त रूप से किया।