रूद्रपुर : बुधवार को स्वीप की टीम द्वारा ट्रांजिट कैंप/मुखर्जी नगर में घर घर जाके नुक्कड़ नाटक के माध्यम वृद्ध मतदाता , महिलाओं , दिव्यांग जनों को वोट डालने हेतु प्रेरित किया गया तथा मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी गई।
इस मौक़े पर अधिशासी अभियंता लघु सिचाई (सेक्टर मेजिस्ट्रेट) सुशील कुमार, ज़िला प्रोबेशन अधिकारी ( सहायक नोडल स्वीप) व्योमा जैन, क्षेत्र के बीएलओ पारस, पिंकेश आदि उपस्थित थे।