देहरादून. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी और ऊधमसिंह नगर जिलों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इस दौरान रुद्रपुर, हल्द्वानी, काशीपुर, कोटद्वार, मसूरी, खटीमा, श्रीनगर, चकराता, रुड़की, लक्सर, भगवानपुर, विकासनगर, देवप्रयाग समेत आस पास के क्षेत्रों में तेज बारिश होने और आंधी चलने की संभावना है.
इसे देखते हुए प्रशासन की ओर से किसी भी आपात स्थिति से बचने के लिए नंबर भी जारी किया है. जिससे आप तत्काल मदद पा सकते हैं. किसी भी तरह की आपात स्थिति में फंसने पर आप 112, 1070, 1077 पर संपर्क कर सकते हैं.