देहरादून। उत्तराखंड के मौसम का कहर जारी है। जिसके चलते आम जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। मौमस विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के जनपद बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार,नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, ऊधमसिंह नगर के अलग-अलग स्थानों यथा- मसूरी, ऋषिकेश, काशीपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम जानकारों के मुताबिक आने वाले 24 घंटे में कपकोट, लक्सर, रूड़की, लोहाघाट, चकराता, कोटद्वार, रामनगर, लैंसडाउन, खटीमा,चंबा, घनसाली तथा इनके आस पास वाले क्षेत्रों में बहुत भारी से अत्यधिक भारी वर्षा / बिजली के साथ तूफान / बहुत तीव्र से अत्यधिक तीव्र वर्षा होने की संभावना है।
बता दें कि भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते देहरादून जनपद में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।इसके अलावा रुद्रप्रयाग में भी सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।
 
                





